Advertisement

Updated July 22nd, 2021 at 15:49 IST

सीरिया ने इजराइल पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया

पिछले कुछ दिनों में यह दूसरी बार है जब सीरिया ने इजराइल पर हमले का आरोप लगाया है।

| Image:self
Advertisement

सीरिया ने मध्य प्रांत में एक हवाई हमला करने का इजराइल पर आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस हमले से साजोसामान संबंधी नुकसान हुआ है। पिछले कुछ दिनों में यह दूसरी बार है जब सीरिया ने इजराइल पर हमले का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की अपील, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टीका लगवाना महत्त्वपूर्ण

एक सरकारी समाचार एजेंसी ने सीरिया के अज्ञात सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि वायु रक्षा प्रणालियों ने हमले में ज्यादातर मिसाइलों को मार गिराया। यह हमला बृहस्पतिवार को किया गया।

इजराइल ने युद्धग्रस्त सीरिया में ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों पर पिछले कुछ वर्षों में सैकड़ों हमले किए हैं लेकिन वह ऐसे किसी हमले से इनकार करता रहा है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका समेत कई देशों ने ताकत के बल पर कब्जे की कोशिश में जुटे तालिबान को रोकने का ऐलान

सीरिया में युद्ध पर निगरानी रखने वाले संगठन ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुए हमलों में पश्चिमी होम्स प्रांत में लेबनान के चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला के गोला बारुद और हथियार डिपो को तबाह कर दिया गया।

बीते दिनों गाजा पट्टी पर किया था हमला

अभी कुछ ही दिन पहले, गाजा पट्टी में इजरायल ने हमला तेज कर दिया था। हमास के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर इजरायल हमला कर रहा था। गाजा से इजरायल में दागे गए आग वाले गुब्बारों के जवाब में ये हमले किए जा रहे थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने दक्षिणी इजरायल में करीब 8 जगहों पर विस्फोटक गुब्बारों से हमला किया गया था। जिसके जवाब में इजरायली बमबर्षक विमान गाजा में हमास के ठिकानों पर आफत बनकर टूट पड़े थे। अब सीरिया ने भी इजरायल पर हमले का आरोप लगाया है। 

आपको बता दें कि मई महीने में भी इजरायल और हमास के बीच करीब 11 दिनों तक भीषण युद्ध चला था। इस संघर्ष में करीब 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद इजरायल और फिलिस्तीन ने युद्ध खत्म करने पर सहमति जताई थी। 

इजरायल में सत्ता परिवर्तन के बाद नेतन्याहू की 12 साल पुरानी सरकार चली गई है और यामिना पार्टी के नेता नेफ्ताली बेनेट ने और आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए हमास के आतंकियों को कड़ा संदेश देने का काम किया है।  

Advertisement

Published July 22nd, 2021 at 15:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo