Updated September 2nd, 2021 at 23:49 IST

Fit India Mobile App: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिटनेस ऐप किया लॉन्च; इस तरह करें डाउनलोड

फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी वर्षगांठ को अलग अंदाज में मनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक फिट इंडिया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है।

Reported by: Priya Gandhi
pc : pti /app | Image:self
Advertisement

फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी वर्षगांठ को अलग अंदाज में मनाने के लिए केंद्र सरकार ने इस साल रविवार, 29 अगस्त को एक फिट इंडिया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। बता दें कि केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में फिट इंडिया मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है। ये मोबाइल ऐप एक व्यक्तिगत ट्रेनर-सह-फिटनेस गाइड है जिसका उद्देश्य फिटनेस के प्रति लोगों अंदर जागरूकता को पैदा करना होगा।

यह लॉन्च राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर किया गया था, जो हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है।

इसमें खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के महानिदेशक संदीप प्रधान सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थे। वहीं टोक्यो ओलंपिक हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

मौके पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'इस ऐप के जरिए आप मॉनिटर कर पाएंगे कि आपने कितने कदम चले, कितनी एक्सरसाइज की। वहीं इस ऐप से आप, अपना फिटनेस टेस्ट भी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐप मेजर ध्यानचंद को एक बड़ी श्रद्धांजलि है जो देश के खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत हैं।

इसे भी पढ़ें : टीम इंडिया ने पूर्व क्रिकेटर वासु परांजपे को दी श्रद्धांजलि; चौथे टेस्ट के पहले दिन काली पट्टी बांधे दिखे भारतीय खिलाड़ी

फिट इंडिया मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें?

फिट इंडिया मोबाइल एप्लिकेशन एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है और इसे हर स्मार्टफोन पर काम करने के लिए डेवलॅप किया जा रहा है। इस ऐप को सभी मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Google Play Store या Apple App Store पर जाएं और Fit India ऐप को सर्च करें।
  • ऐप डाउनलोड करें और अपनी फिटनेस स्टेप्स को शुरू करें।

इसके अलावा, ऐप फिटनेस रूटीन बनाए रखने का एक आसान तरीका देगा, जैसे : फिटनेस स्कोर, वाकिंग स्टेप्स काउंट, नींद का समय, कैलोरी इन्टेक और बहुत कुछ शामिल है।

इसे भी पढ़ें : IT RULES 2021: WhatsApp की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख इंडियन अकाउंट्स को किया बैन, यह रही वजह

Advertisement

Published September 2nd, 2021 at 23:44 IST

Whatsapp logo