Advertisement

Updated June 10th, 2023 at 13:37 IST

Ghaziabad Conversion: गेमिंग ऐप से धर्मांतरण के मास्‍टरमाइंड शहनवाज की चैट से बड़ा खुलासा, ब्रेनवॉश करने के मिले सबूत

ऑलनाइन गेमिंग के जरिए नाबालिगों को धर्म परिवर्तन के लिए अपना निशाना बनाने वाले शाहनवाज उर्फ बद्दो की एक्सक्लूसिव चैट से बड़ा खुलासा हुआ है।

Reported by: Kanak Kumari
Ghaziabad Conversion Case
Ghaziabad Conversion Case | Image:self
Advertisement

ऑलनाइन गेमिंग के जरिए नाबालिगों को धर्म परिवर्तन के लिए अपना निशाना बनाने वाले शाहनवाज उर्फ बद्दो की एक्सक्लूसिव चैट से बड़ा खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया चैट से नाबालिगों के ब्रेनवॉश करने के सबूत मिले हैं। पुलिस ने जांच में कई चैट निकाले हैं, जिसमें कई बातें सामने आई हैं। बद्दो और नाबालिगों की चैट से को जाकिर नाइक की वीडियो मिले हैं, तो वहीं परिवार से क्या झूठ बोलने हैं ये सब भी बताया गया है।

पहले चैट में वजू करने सुन्नत पढ़ने के लिए बोला जा रहा है। इसके अलावा जाकि नाइक की वीडियो भी शेयर की गई है। दूसरी चैट में बद्दो नाबालिगों को इस्लाम की कहानी भी सुना रहा है। इतना ही नहीं वो इन बच्चों को ये भी बता रहा है कि घर में क्या बोलना है ताकि किसी को शक ना हो। वो बता रहा है कि घर में जिम का बहाना बनाना ताकि पापा को शक ना हो। 

'मस्जिद में कहां बैठकर कैसे होगी नमाज?'

पुलिस को मिली चैट से खुलासा हुआ है कि वो किस वक्त कौन सा नमाज पढ़ना है ये भी बताया करता था। वो बताता था कि मस्जिद में कहां पर बैठना और कहां कैसे नमाज पढ़नी है। एक चौथे चैट में नाबालिग लड़का बता रहा है कि वो स्कूल में है और उसका प्रैक्टिकल एग्जाम है। ये भी पूछा गया है कि अगर जुम्मे की नमाज मिस हो रही है तो क्या करना है?

ईसाई से मुस्लिम बनने की सुनाता था झूठी कहानी

बद्दो ने उन बच्चों को बताया था कि वह पहले ईसाई था और उसने काफी ज्यादा परेशानियां झेली थी। इन परेशानियों से दूर होने के लिए उसने आयत पढ़ी और इस्लाम धर्म कबूल किया। इस्लाम को अपनाते ही उसकी सारी परेशानियां खत्म हो गई। इतना ही नहीं बद्दो ने तो बच्चों से ये भी कहा कि इस्लाम अपनाने के बाद वह अपनी जिंदगी में काफी सफल हुआ और आराम की जिंदगी जीने लगा। 

उसने बच्चों को इस्लाम अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की बात कही। उसका मकसद इन बच्चों को उनके परिवार से अलग करना था। जांच के दौरान पुलिस ने बच्चों को मोबाइल से चैट भी निकाले हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो बद्दो ने नाबालिग बच्चों को बताया था कि तीन-चार साल पहले ही उसने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम को अपनाया, जिससे उसके जीवन में खुशियां लौटी। ये झूठी कहानी सुनाकर बद्दो ने 5 बच्चों को अपनी जाल में बिछाया और उनका ब्रेनवाश किया।

इसे भी पढ़ें: 'मैंने आयत पढ़ी फिर ईसाई से मुस्लिम बन गया', Ghaziabad धर्मांतरण का मास्टमाइंड 'बद्दो' ऐसे करता था बच्चों का ब्रेनवाश

Advertisement

Published June 10th, 2023 at 13:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo