Advertisement

Updated October 3rd, 2021 at 19:55 IST

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: घनश्याम नायक का 77 की उम्र में निधन, नट्टू काका के किरदार से जीता था लोगों का दिल

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सालों से नट्टू काका के रोल से हमारा मनोरंजन करने वाले घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का 3 अक्टूबर को निधन हो गया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सालों से नट्टू काका (Nattu Kaka) के रोल से हमारा मनोरंजन करने वाले घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का 3 अक्टूबर को निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक, मशहूर एक्टर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी। वह 77 साल के थे। उनके निधन (Ghanshyam Nayak death) की खबर सुनकर शो की पूरी कास्ट और क्रू सदमे में पहुंच गई है। 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दिग्गज एक्टर के निधन (Nattu Kaka death) की घोषणा की है। उन्होंने उनकी एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ॐ शान्ति #Natukaka’।

गौरतलब है कि घनश्याम नायक शो की शुरूआत से ही इससे जुड़े रहे हैं और लोगों को उनका नट्टू काका का किरदार काफी पसंद आता है। वह शो में जेठालाल गड़ा की गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर एक कर्मचारी की भूमिका में नजर आते थे। घनश्याम नायक ने 9 महीनों के लंबे समय के बाद जनवरी में शो में वापसी की थी। दरअसल, उन्हें शो के लिए शूट करने की अनुमति नहीं थी क्योंकि कोरोना महामारी के कारण वरिष्ठ नागरिकों को अगस्त में शूटिंग के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि, जब प्रतिबंध में ढील दी गई तो घनश्याम को एक बड़ी सर्जरी से गुजरना पड़ा और वह अपनी बीमारी से उबर रहे थे। 

घनश्याम नायक का करियर

घनश्याम नायक ने 100 से ज्यादा गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम किया है। वह पिछले कुछ सालों में कई गुजराती नाटकों और स्टेज शो में भी दिखाई दिए हैं। उन्हें ‘खिचड़ी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘दिल मिल गए’, ‘सारथी’ और गुजराती शो ‘छूटा छेड़ा’ जैसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में भी देखा जा चुका है। उन्होंने ‘बरसात’, ‘घातक’, ‘इश्क’, ‘तेरा जादू चल गया’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘तेरे नाम’ जैसी हिट फिल्मों में भी कई छोटी भूमिकाएं निभाई हैं। वर्तमान में, सीनिर एक्टर TMKOC में नटवरलाल प्रभाशंकर उंधईवाला के रोल में नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़ेंः राहुल वैद्य ने पत्नी दिशा परमार के साथ किया रोमांटिक डांस, वीडियो शेयर कर बोले- ‘वो हसीना बड़ी सुंदर…’

Advertisement

Published October 3rd, 2021 at 19:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo